रिसोर्स पर्सन (अकादमिक) | Resource Person (Academic)
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भाषाविज्ञान / शिक्षा / शैक्षिक मनोविज्ञान /भारतीय भाषाएँ/सूचना प्रौद्योगिकी में पीएच.डी. तथा नीचे दी गई भाषाओं में से किसी एक में उत्कृष्ट मौखिक एवं लिखित दक्षता।
संबंधित भाषा / अंग्रेज़ी में शिक्षण, परीक्षण और मूल्यांकन का न्यूनतम 5 वर्षों का पूर्णकालिक अनुभव।
अंग्रेजी भाषा पर उत्कृष्ट पकड़ (लिखित एवं मौखिक)
भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची की अनेक भाषाओं का ज्ञान।
अंतरराष्ट्रीय भाषा मूल्यांकन मानक एवं ब्लूम की वर्गिकी का ज्ञान।
सूचीबद्ध पत्रिकाओं में प्रासंगिक उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशन।
आयु सीमा: अधिकतम 45 वर्ष।
अधिमानित भाषाएँ::
मराठी, गुजराती, डोगरी, संस्कृत, मणिपुरी, असमिया, बोडो, कोंकणी, पंजाबी, सिंधी।
वांछनीय:
हिंदी पर उत्कृष्ट पकड़ (लिखित एवं मौखिक)।
नोट:
अतिथि प्राध्यापक/पीएच.डी. शोधार्थी का अनुभव मान्य नहीं होगा।
कंप्यूटर का कार्यज्ञान आवश्यक है।
संबंधित भाषा में टाइपिंग का ज्ञान आवश्यक है।
सीआईआईएल के अन्य स्वीकृत परियोजनाओं / योजनाओं / केंद्रों / आरएलसी में पहले से कार्यरत आरपी / कर्मचारियों पर विचार नहीं किया जा सकता है।
अन्यथा योग्य आवेदकों के लिए आयु में छूट पर विचार किया जा सकता है।
Ph.D in Linguistics/ Education/Educational Psychology /Indian Languages/Information Technology from a recognized University with an excellent oral and written proficiency in one of the below listed languages.
Minimum 5 years’ full time experience in Teaching, Testing and Assessment in the concerned language/English.
Excellent Command over written and spoken English.
Knowledge of Multiple Indian Languages as given in the Eighth Schedule of the Constitution of India.
Knowledge of International Language Assessment and Proficiency Frameworks and Application of Bloom’s Taxonomy.
Relevant High Quality publications in the indexed Journals.
Experience as Guest Faculty/PhD scholar will not be considered
Working knowledge of Computer is a must.
Typing Skill in concerned Indian Language is a must.
RPs/Staff already working in other sanctioned projects/schemes/centre of CIIL/RLCs may not be considered.
Age relaxation may be considered for the applicants who are otherwise qualified.
नोट:
ऊपर कार्मिकों की नियुक्ति दर्शाए गए समेकित मानदेय के साथ अनुबंध के आधार पर की जाएगी। पदों की संख्या समय-समय पर परिवर्तित हो सकती है। ये पद केवल योजनाओं के लिए स्वीकृत हैं और योजना की समाप्ति के बाद/या सीआईआईएल के सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्णय किए जाने पर इस पद के धारक का संस्थान में किसी भी स्थायी/अस्थायी या अनुबंधीय पद पर नियुक्ति का कोई दावा नहीं होगा।
अनुबंध की प्रारंभिक अवधि एक वर्ष की होगी और उसके बाद का विस्तार पदधारक के कार्य-प्रदर्शन एवं सक्षम प्राधिकारी के निर्णय पर निर्भर करेगा। इच्छुक उम्मीदवार https://apply.ciil.org/ भर्ती पोर्टल (केन्द्रीय भारतीय भाषाओं का संस्थान, मानसगंगोत्री, मैसूर–570006, कर्नाटक) पर एक खाता बनाकर सभी विवरण/दस्तावेज़ भरकर/अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20.09.2025 है।
आवेदन के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यताओं, अनुभव आदि से संबंधित आवश्यक प्रमाणपत्रों/दस्तावेज़ों/प्रशंसापत्रों की स्वयं-सत्यापित प्रतियाँ अपलोड करना अनिवार्य है।
योग्य उम्मीदवारों के मामले में आवश्यकतानुसार शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य आवश्यकताओं में छूट सीआईआईएल, मैसूर के निदेशक के विवेकाधिकार पर दी जा सकती है।
संस्थान को परिस्थिति अनुसार किसी भी पद को न भरने/रद्द करने का अधिकार सुरक्षित है।
उम्मीदवारों पर उनकी योग्यता के आधार पर उनके द्वारा आवेदित पदों के अतिरिक्त अन्य पदों के लिए भी विचार किया जा सकता है।
उपर्युक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा तथा उसके उपरांत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
किसी भी प्रकार की सिफारिश सीधी तौर पर अयोग्यता मानी जाएगी।
किसी भी जानकारी हेतु कृपया ईमेल करें: pankajd.ciil@gov.in / headnts@gmail.com या कार्य दिवसों (सोमवार से शुक्रवार) में कार्यालय समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे के बीच 0821-2345012/5113 पर संपर्क करें।
NOTE:
The personnel shall be engaged on contract basis with consolidated remuneration as indicated above. The number of positions is likely to change from time to time. The position is sanctioned only for schemes and the incumbent of this position would not have any claim for whatsoever for appointment in any permanent/ temporary or contractual position in the Institute after closure of the scheme/or as decided by competent authorities at CIIL.
The initial contract will be for a period of one year and any extension beyond that will be based on the performance of the incumbent and decision of the competent authority. Interested candidates may submit their applications via recruitment portal https://apply.ciil.org/ of Central Institute of Indian Languages, Manasgangothri, Mysore–570006, Karnataka by creating a account and filling/uploading all details/documents.
The last date for submission of online applications is 20.09.2025.
The application is to be uploaded along with self-attested copies of necessary certificates / documents / testimonials regarding age, educational qualifications, experience etc.
Qualifications and other requirements may be relaxed in case of deserving candidates at the discretion of the Director, CIIL, Mysuru.
The institute reserves the right to not fill/cancel any of the posts if situation demands.
Candidates may be considered for posts other than the ones they have applied based on their qualifications.
Selection to the above posts will be done via written tests/skill test followed by interview.
Canvassing in any form will lead to outright disqualification.
For any query, please email to pankajd.ciil@gov.in / headnts@gmail.com or call 0821-2345012/5113 strictly within office hours, 10.00AM-5.30PM, on working days (Monday-Friday).
Total Vacancies
2
Salary/Remuneration Type
Monthly Consolidated Remuneration
Salary/Remuneration
49876
Project Name
National Testing Services – India (NTS-I)
Qualifications
M.Phil/Ph.D.
Job Type
Full Time
Duties and Responsibilities
Conducting workshop and training program, Preparation of teaching, learning and testing materials.